Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: महिला सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम में मां नारायणी स्कूल की छात्रा को मिला सम्मान

संवाददाता आशीष कुमार
जसवन्त नगर/इटावा: आज आयोजित महिला सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम में मां नारायणी इंटर कॉलेज कचौरा रोड स्थित जसवंत नगर की छात्रा up बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी दीपिका को आयुष कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रुति सिंह व विधायिका सरिता भदोरिया द्वारा महिला सम्मान, सुरक्षा वह स्वावलंबन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹5000 का चेक व शक्ति वारिओर प्रमाण पत्र दिया गया
इस तरह उनको सम्मानित किया गया इस प्रकार दीपिका को पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार मां नारायणी जिले में उच्च शिक्षा का अग्रणी कॉलेज बना इसमें और भी कई बच्चों को उच्चतम शिखर पर पहुंचाया है।