Etawah News: ग़रीब/असहाय व्यक्तियों के लिए “माँ अन्नपूर्णा भोजनालय” का शुभारंभ 01 जनवरी को

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: सामाजिक एवं मानव सेवा समिति (रजि.) इटावा (उ.प्र.) के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी) ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा ग़रीब व असहाय व्यक्तियों के लिए “माँ अन्नपूर्णा भोजनालय” का शुभारंभ श्रीमती श्रुति सिंह (आई.ए.एस.) जिलाधिकारी, इटावा के कर कमलों द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2022, समय- सायं 4 बजे, स्थान- पक्का तालाब, माँ वैष्णवी उत्सव गार्डन के पास इटावा में किया जाएगा।
संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि जनपद इटावा में पहली बार ग़रीब व असहाय व्यक्तियों के लिये भोजनालय का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें मात्र 10/-₹ में प्रतिदिन सायंकाल को 50 व्यक्तियों को भोजन करवाया जाएगा, सहयोग में बढ़ोतरी होने पर व्यक्तियों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी और ये भोजनालय सम्मानित सहयोगकर्ताओं के सहयोग से चलाया जा रहा है। संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष ने समस्त जनपद वासियों से विनम्र अनुरोध किया कि यदि कोई सम्मानित सहयोगकर्ता भोजनालय में धनराशि (रु.), कच्ची सब्जी, पका हुआ भोजन या अन्य किसी प्रकार का सहयोग करना चाहता है तो मो.- 9045775700 पर सम्पर्क करें।