Etawah News: बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने गांव में किया शिविरों का आयोजन

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। बढ़ते गांव कोविड संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के 10 गांव में शिविरों का आयोजन कर 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को टीके लगाए।
एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य के निर्देशन में प्रथम चरण के अंतर्गत क्षेत्र के महामई, धरबार, पीहरपुर, जैनपुर नागर, मलूपुर, बहादुरपुर, महलई, नगला तौर, महामई आदि कुल दस गांव में लगाए गए कोविड टीकाकरण शिविरों के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल, पंचायत सचिव, एएनएम, आशा कर्मी व आंगनवाड़ी कार्यकत्री इत्यादि स्थानीय निगरानी समिति सदस्य सक्रिय रहे।
इस दौरान एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य के अलावा तहसीलदार रामानुज, नायब तहसीलदार अविनाश यादव, खंड विकास अधिकारी ऋतु प्रिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार यादव लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। देर शाम समाचार लिखे जाने तक कुल हुए टीकाकरण की संख्या का योग किया जा रहा था।