आशीषकुमार
इटावा: जसवंतनगर जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी होगी उसी की सरकार होगी। यह बात प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने फिर से दोहराई।
श्री यादव यहां लोहिया संदेश यात्रा का शुभारंभ करने आए थे। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है कहीं कोई विकास नजर नहीं आ रहा है न तो नौकरियां मिलीं और ना ही रोजगार दिया गया। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। पुलिस नाजायज वसूली कर रही है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्याएं बताईं तो उन्होंने कहा कि सरकार आने दो सब की समस्याएं दूर होंगीं।
नगर में नदी के पुल से आगे लुधपुरा मोहल्ले से शुरू हुई इस लोहिया संदेश यात्रा में शामिल कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से गांव गांव जाकर जन समस्याएं नोट करते हुए अपने नेता शिवपाल यादव को सौंपेंगे। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान प्रो. बृजेश यादव, महावीर सिंह यादव, अनुज मोंटी यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र सिंह यादव, खन्ना यादव, राजपाल यादव, सत्यवती यादव, सुभाष गुप्ता, ऋषि चतुर्वेदी, जितेंद्र मोना यादव, ऋषभ यादव, कृष्णा यादव, गोपाल गुप्ता इत्यादि सैकड़ों पार्टी जन मौजूद रहे।