Etawah News: Kovid-19 vaccination affected due to increasing winter, employees sit empty all day
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सर्दी बढ़ने के चलते कोविड 19 टीकाकरण प्रभावित हुआ। लक्ष्य के सापेक्ष महज 4.4 फीसदी ही लोग टीका लगवाने केंद्रों पर पहुंचे। ऐसे में टीकाकरण में लगे कर्मचारी दिनभर खाली बैठे रहे। दरअसल, विशेषज्ञों ने चेताया है कि फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर चरम पर होगी। नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तीन गुना तेजी से लोगों को चपेट में लेगा। ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार की ओर से रात्रि कर्फ्यू समेत अन्य बंदिशें भी लगा दी गईं हैं। हालांकि, अभी जिले में कोरोना या नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके बाद भी एहतियात बरती जा रही है। सरकार का फोकस ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने पर है।

डाक्टरी सलाह: भीगने से बचें, गुनगुना पानी लें सर्दी-खांसी में भाप तुरंत जरूरी
जिला अस्पताल वरिष्ठ डॉक्टर और कोरोना कोर कमेटी के डॉक्टर सदस्य के बारिश-ओले या तीन-चार दिन घने बादल रहने से हालात और बिगड़ सकते हैं। खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्गों को जुकाम से बचना होगा। इस मौसम में भीगने से बचना बेहद जरूरी है। बच्चों और बुजुर्ग को गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर सर्दी-खांसी हो तो भाप लेनी चाहिए।
जिले में टीकाकरण की रफ्तार ठीक है, मगर कुछ ब्लॉक टीकाकरण में पिछड़ रहे हैं। वैक्सीन और सिरिंज की कोई कमी नहीं है। रविवार को भी टीकाकरण किया जा रहा है। जिन ब्लॉकों में औसत से कम टीकाकरण हुआ है वहां अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा। डॉ. भगवान दास, सीएमओ