Etawah News: Jaites family honored Dr. Kailashchandra Yadav
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जायट्स ग्रुप की ओर से शिक्षाविद पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. कैलाश चंद यादव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यूनिट निदेशक ललित सक्सेना ने कहा कि डॉ कैलाश चंद यादव ने शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य किए है। जिले में ही नहीं उनकी पहचान आज शिक्षा के क्षेत्र में दूर- दूर तक है।
उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि डॉ. कैलाश यादव एक समाजसेवी व शिक्षाविद होने के साथ ही समाज में महती भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में फेडरेशन द्वारा उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। सम्मान को लेकर डॉ. शिवराज सिंह यादव व फेडरेशन अध्यक्ष उषा यादव ने भी उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
