Etawah News: उद्योग व्यापार मंडल ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की

संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बंसल गुठ) इटावा द्वारा आज रोडवेज बस स्टैंड नेविल रोड एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से सत प्रतिशत मतदान किए जाने की अपील की। जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से कहां विधानसभा चुनाव 2022 जनपद में तृतीय चरण में 20 फरवरी को मतदान होने जा रहा है इसको लेकर व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने मतदाताओं एवं व्यापारी समाज से अपील की हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है जो देश का भविष्य करता है अतः अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अपील करता है अपना मत अवश्य करें और एक जागरूक मतदाता बने। महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत मंत्री नीतू शंखवार ने लोगों से कहा महिला पुरुष हो या दिव्यांग शत-प्रतिशत करें मतदान छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान।
जिला मंत्री इकरार अहमद युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा ने अपील करते हुए कहा लोकतंत्र का मजबूत आधार मतदान अवश्य पहले करें मतदान फिर जलपान। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दुकान- दुकान जा कर लोगों को पर्चा देकर अपील की। मतदाता जागरूकता अभियान में जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, सतीक मंसूरी,जिला मंत्री इकरार अहमद, अल्ताफ करीमी, युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य, युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा, नीतू शंखवार,आजाद राईन,अविनाश लोधी, मनोज कुशवाहा, हृदेश दीक्षित, प्रेमचंद, आदि संख्या में व्यापारी नेता शामिल रहे।