Etawah News: भारत विकास परिषद ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : भारत विकास परिषद शाखा इटावा के तत्त्वाधान में रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के अतिथि भारत भूषण जुनेजा क्षेत्रीय संयुक्त सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि समर्पित सहयोग के द्वारा व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से दूर रहकर भारत विकास परिषद समाज में विभिन्न सेवा आयामों को पूरा करता है। उन्होंने नवीन सदस्य-दायित्वधारियों को समाज निर्माण की मुख्य धुरी बताते हुए ऊर्जावान बने रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रांतीय दायित्वधारियों में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र शुक्ल, महासचिव संजय मिश्र एडवोकेट, वित्त सचिव आलोक रायजादा, महिला सचिव श्रीमती नीलिमा चौधरी, प्रांतीय संगठन सचिव श्री मधुर श्रीवास्तव को पद की गरिमा एवं दायित्व की शपथ दिलाई गई। मुख्य शाखा इटावा के अध्यक्ष पद पर इन्द्र नारायण पांडेय, सचिव अत्रि दीक्षित, कोषाध्यक्ष शैलेश पाठक एडवोकेट, संगठन सचिव कुलदीप अवस्थी, महिला संयोजिका श्रीमती रीना राठौड़ सहित नवीन कार्यकारिणी के आधा सैकड़ा सदस्यों ने पद की गरिमा एवं दायित्व निर्वाहन की शपथ ली।
सचिव अत्रि दीक्षित द्वारा मुख्य शाखा इटावा के कार्यकलापों की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गयी तथा कोषाध्यक्ष शैलेश पाठक ने विगत सत्र का आय-व्यय विवरण सभी आगंतुकों के समक्ष प्रस्तुत किया। परिषद के विभिन्न प्रकल्पों में आर्थिक सहयोग करने वाले सेवाधारियों को अंगवस्त्र ओढा़कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत आयोजित वृहद रक्तदान शिविर के रक्तदाता सदस्यों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नवीन डेढ़ दर्जन सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सामूहिक राष्ट्रगान के साथ दायित्व ग्रहण कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा तथा अश्वनी कुमार मिश्रा पूर्व कोषाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम में संरक्षक जगदीश प्रसाद पांडेय, जे एन दीक्षित ,मुन्ना लाल वर्मा, डॉ आर सी त्रिपाठी, डॉ आरकेएस यादव, वीके सिंह, जगदीश सिंह यादव आसाराम मिश्रा ,अनुराग मिश्रा असफल, अतुल भार्गव, राजीव लोचन दीक्षित, विकास नारायण सक्सेना, राजीव अवस्थी, संजीव राजोरिया, लालजी प्रसाद दुबे, इंदु कुलश्रेष्ठ, डॉ इंदु बाला मिश्रा, शैलजा पाठक, शुभदा शुक्ला, प्रतिभा रंजन मिश्रा, विमलेश शर्मा, प्रीतम खन्ना, हरिदत्त दीक्षित, घनश्याम तिवारी, दीपक शर्मा, अनुराग चौधरी आदि की उपस्थिति एवं सहयोग रहा। संयोजक ओम नारायण शुक्ला द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।