Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में रंगोली बनाओ दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा: आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा मे भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में रंगोली बनाओ दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के विधार्थियो ने कुम्हार की माटी से बनाये गए दीपको का प्रयोग करने का आम नागरिको को संदेश देने को अपने हाँथो से सुंदर रंगो से अपने दीप सजाकर सभी सदस्यों व अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ सिटी दरवेश कुमार ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि समूचे राष्ट्र में दीप जलाकर माटी के, पर्यावरण की हम मिलकर करें सुरक्षा। त्याग करें पटाखों का हम, अपनों के घर खुशियां लाएं यही संदेश देने का प्रयास आज प्रतियोगिता के आयोजन द्वारा किया गया है।

Etawah News: India Development Council Etawah Tulsi organizes Rangoli Make Deep Decorate Competition at Pankuvar International School

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 80 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तुलसी की संरक्षिका चंद्रमुखी दुबे ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही *कठिन कार्य है इतने सुंदर सजे दीपो में से किसी को स्थान प्रदान करना अतः सभी प्रतिभागियों को सराहनीय प्रयास के लिए पुरस्कृत किया जाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर विद्यालय के ही बच्चों ने बहुत ही आकर्षक रंगोली भी बनाई। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह चौहान ने कहा कि भारत विकास परिषद विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य करता है।

Etawah News: India Development Council Etawah Tulsi organizes Rangoli Make Deep Decorate Competition at Pankuvar International School

विद्यालय के प्रबंध निदेशक कैलाश यादव ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये, तुलसी शाखा ने सभी प्रतिभागियों को रश्मि यादव के सहयोग से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में संचालन नीलिमा चौधरी ने किया। इस प्रतियोगिता के समापन पर तुलसी अध्यक्ष अंजू चौधरी ने मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू सिंह, अनीता सिंह, श्यामला पांडे सहित समस्त तुलसी सदस्यों व विद्यालय परिवार का सराहनीय रहा।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स