Etawah News: ब्लाक प्रमुख निर्वाचन के मद्देनजर जिलाधिकारी व एसएसपी ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: ब्लाक प्रमुख निर्वाचन के मद्देनजर चुनावी गतिविधियों को चाक-चैबन्द रखने के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय भर्थना का औचक निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी श्रुति सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह ने आगामी 10 जुलाई को होने वाले ब्लाक प्रमुख निर्वाचन की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने बुधवार की दोपहर स्थानीय क्षेत्र पंचायत कार्यालय भर्थना पर पहुँचकर उपजिलाधिकारी हेम सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही, ए0डी0ओ0 (पंचायत) इम्त्याज अतहर आदि को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही डी0एम0 व पुलिस कप्तान ने सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम करने के लिए भी आदेशित किया।