Etawah News: लखीमपुर खीरी में हिंसा के विरोध में कांग्रसियों ने नगर पालिका में किया धरना प्रदर्शन

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: लखीमपुर में खूनखराबे की घटना के बाद सियासी गलियारों में तूफान खड़ा हो गया है। सभी विपक्षी दलों में घटना को लेकर उबाल है। इटावा में सभी पार्टियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किये वही जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने लखीमपुर पीड़ित किसानों से मिलने जा रही कॉंग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को रोक कर अपनी किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। मलखान सिंह यादव ने कहा कि पीड़ित किसानों को 2 करोड़ रुपये मुआवजा और परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाये।
उन्होंने कहा की मोदी योगी सरकार केवल किसानों को मारना ही चाहती है इसी लिए कभी किसानो के सीने पर गोलियाँ, कभी उन्हें गाड़ी से कुचलवा देते है। जिला कांग्रेस कमेटी इटावा इस घटना की घोर निंदा करती है और मांग करती है कि अपराधियो को तत्काल जेल भेजा जाए।