Etawah News: अवैध शराब भरा कंटेनर बरामद, चालक-परिचालक फरार
चेकिंग अभियान में बड़ी मात्रा में अवैध शराब से भरा कन्टेनर पकड़ा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: थाना इकदिल क्षेत्र में रात्रि में वहां चेकिंग अभियान के समय बड़ी मात्रा में अवैध शराब से भरा कन्टेनर पकड़ा गया, जिसमे चंडीगढ़ मार्क के पांच अलग-अलग ब्रांड की बोतलों के गत्ते मिले है, जो एक बड़े कंटेनर से बरामद हुई है। वहीं, चालक- परिचालक मौका पाकर कंटेनर छोड़ कर फरार हो गए।
कंटेनर में प्रपत्रों के अनुसार, किताबें और इलेक्ट्रॉनिक सामान के नाम पर शराब सप्लाई की जा रही थी। मामले की जानकारी एसएसपी जय प्रकाश सिंह और आबकारी अधिकारी विजय पाल सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी। पुलिस ने प्राथमिक जांच-पड़ताल में पाया कि इटावा से पहले कई स्थानों पर कंटेनर से शराब बिक्री के लिए उतारी गई है। पुलिस अब कंटेनर मालिक, चालक, परिचालक की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि बिहार राज्य में हाल ही में ढाई दर्जन से अधिक लोगों की मौत शराब पीने से हो गई थी। इसके बाद से इटावा पुलिस लगातार अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर थाना इकदिल पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान पुल पर एक कंटेनर से 20 लाख की शराब बरामद की। हालांकि, पुलिस देखकर कंटेनर के चालक और परिचालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
एसएसपी प्रकाश सिंह ने बताया कि कंटेनर से कुछ प्रमाण बरामद हुए हैं। इससे पूरे रैकेट का जल्द भंडाफोड़ किया जाएगा। आबकारी अधिकारी विजय पाल सिंह ने बताया कि इस तरह से कंटेनर में शराब तस्करी का पहला मामला देखने को मिला है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब कंटेनर में इस लिए सप्लाई की जा रही है, जिससे आसानी से पकड़ में न आए।