Etawah News: He will not listen even a word against daughter-in-law Dimple Yadav, now water is over the head: Shivpal Singh Yadav
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शिवपाल यादव बेटे आदित्य यादव के साथ सैफई के SS मेमोरियल इंटर कॉलेज पहुंचे जहां शिवपाल ने सरकार को मवेशी और महंगाई जैसों मुद्दों पर भी घेरा। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बहू डिंपल पर टिप्पणी को लेकर भाजपा पर हमला किया है। उन्होंने भाजपा नेता ऋचा राजपूत के ट्वीट का विरोध किया है। उन्होंने कहा, “मैनपुरी सांसद और बहू डिंपल यादव के खिलाफ वह एक शब्द भी नहीं सुनेंगे।” शिवपाल ने कहा, “बीजेपी के लोगों की वह 99 बार तक की गलतियां को सहन करेंगे। उसके बाद माफ नहीं करेंगे। अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है। हम समाजवादी सड़क से संसद तक उनको घेरेंगे। प्रदेश से भाजपा का सफाया जल्द होगा।
वहीं, भाजपा नेता ऋचा राजपूत ने भी सपा पर खुलकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ऋचा ने कहा, “जो आजम के जेल जाने पर नहीं निकले। अपने भाई के चुनाव में नहीं निकले। जो महिला उत्पीड़न पर नहीं निकले।, वो मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी होने पर निकल पड़े हैं। इससे यह साबित हो गया है कि महिलाओं का उत्पीड़न और उन पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के साथ सपा है। अखिलेश ने इस कहावत को ठीक साबित कर दिया है ‘जो जितना बड़ा अपराधी, वह उतना बड़ा समाजवादी’।
भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत और सपा ट्विटर हैंडल के मेंबर और कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल के बीच में जमकर ट्विटर पर बयानबाजी हुई थी। इसके बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ऋचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। उन्होंने ऋचा पर डिंपल यादव के ट्विटर अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है। मनीष जगन के खिलाफ ऋचा राजपूत ने भी हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी। ऋचा ने अपनी शिकायत में कहा था, ‘सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जान से मारने और बलात्कार की धमकी दी जा रही है। मुझे कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदारी अखिलेश यादव की होगी।’