Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: दीवार गिरने से बच्ची की मलवे में दबकर मौत

संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा: थाना भरेह के गांव गढ़ा कास्बा गांव में बुधवार की दोपहर में एक कच्चे मकान के पीछे बच्चे खेल रहे थे। खेलने के दौरान ही मकान की एक दीवार अचानक से भरभराकर गिर गयी। जिसमे अपने नाना के घर आयी बच्ची की दीवार गिरने से मलवे में दबकर मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
अपने नाना के घर 7 वर्षीय मासूम शुभी पुत्री हरिश्चंद्र निवासी अयाना औरैया से यहां आयी थी और खेलते समय हादसे का शिकार हो गयी। परिवार में दीपावली की तैयारी चल रही थी लेकिन अचानक से बच्ची की मौत से कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर भरेह थानाध्यक्ष गोविंद हरी वर्मा ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।