Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: भाजपा में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एवं विधायक रघुराज सिंह शाक्य।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा :चुनाव आते ही दल बदलने की प्रक्रिया तेजी का रुख अपना लेती है ऐसी ही एक प्रक्रिया इस समय उत्तर प्रदेश में आप देख ही सकते हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया। इटावा सदर विधानसभा सीट पर सपा से बागी हुए कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थामकर मैदान में है। चुनाव के समय हर नेता अपना फायदा देखते हुए दल बदल लेता है भाजपा से बागी हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है जो कभी बहुजन समाज पार्टी में अपना एक विशेष स्थान रखते थे जनता समझ नहीं पाती की वह जिस प्रतिनिधि को आज जिस पार्टी में प्रतिनिधित्व के लिए चुन रहे हैं वह कल किस दल में होगा इसकी किसी को कोई सूचना नहीं होती।

यह कार्यक्रकम चुनाव के चंद दिनों पहले तक तीव्र गति से चलता रहता है तथा चुनाव पूर्ण हो जाने के बाद जनता के चुने हुए प्रतिनिधि बनने वाली सरकार में किस प्रकार से अपनी भूमिका अदा करें, इसके लिए भी जोर शोर से प्रयास होने लगते हैं यदि कोई दल बहुमत में है तो फिर उसे अन्य दलों की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन जब कोई दल बहुमत में नहीं होता हैं तब उस दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है जिसके पास अधिक प्रतिनिधि जीत कर आते हैं फिर होता है असली खेल शुरू सरकार बनाने का, जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को होटलों में कार्यालयों में पार्टी के द्वारा विशेष सुरक्षा के साथ सरकार बन जाने तक मेहमान बना कर रखा जाता है बहुमत न मिलने से प्रत्येक दल यही सोचता है कि किसी ना किसी तरीके से वह सरकार में आए उसके लिए वह हर संभव प्रयास करते हैं।

ऐसा ही एक दल बदलने का स्वागत कार्यक्रम कल आपके जनपद इटावा में दिन के 1:30 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें —

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य
प्रगति समाजवादी पार्टी से प्रमुख महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता एवं
बहुजन समाज पार्टी से जिला महासचिव बादशाह राजपूत।

भारतीय जनता पार्टी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ स्वागत समारोह यात्रा जनपद के निम्न स्थानों से होकर गुजारेगी। कलाबाग बसरेहर, किल्ली तिराहा बसरेहर, बहादुरपुर, सिरसा, चंपानेर तिराहा, कृपालपुरा,हरिहरपुरा, उदयपुरा, दतावली, घूघलपुर, मंडी वाला बम्बा, भरथना चौराहा, रेलवे पुल, बस स्टैंड, मेहरा चुंगी, पक्काबाग तिराहा से होते हुए रामलीला रोड होते हुए सपना उत्सव गार्डन में स्वागत समारोह यात्रा समाप्त होगी।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स