Etawah News: सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल, चालक व हेल्पर की हालत गंभीर

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: हाईवे पर जमुना बाग के निकट एक सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। पैदल चलते हुए बाइक से टकराए पंजाब के ट्रक चालक व हेल्पर की हालत गंभीर बताई गई है जबकि मैनपुरी जनपद के बाइक सवार तीनों युवक भी घायल हुए हैं।
देर रात मैनपुरी जनपद के बरनाहल थानांतर्गत कसोली गढ़िया के रहने वाले अपाचे बाइक सवार तीन युवक इटावा में अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे। जमुना बाग के निकट हाईवे पर ट्रक चालक व हेल्पर ट्रक खड़ा कर खाना खाने के लिए ढाबे पर जा रहे थे तभी इन युवकों की बाइक से दोनों को जबरदस्त टक्कर लगी जिससे मुंगेरिया पंजाब निवासी चालक हेल्पर मनजीत सिंह व गंभीर सिंह दोनों घायल हो गए। मनजीत सिंह की कमर में व गंभीर सिंह के सिर में चोट बताई गई है। इन दोनों घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है जहां उनका उपचार जारी है। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवकों को भी चोटें आईं। 17 वर्षीय अमन पुत्र मनोज की आंख व सिर में चोट आई है। 27 वर्षीय विशाल पुत्र सुरेश चंद्र की बाई आंख में चोट आई है। 25 वर्षीय संजीव पुत्र वीरेंद्र को भी चोटें आई हैं। सूचना पर तत्काल पहुंचे एसआई सोनवीर सिंह समेत पुलिसबल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।