Etawah News: बस चालक हत्या कांड का इटावा पुलिस ने किया खुलासा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : 30 दिसम्बर को भाजपा महामंत्री अन्नू गुप्ता की ट्रैवल एजेंसी में अटैच निजी बस के चालक की गोली मार कर हत्या किए जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। मृतक मुकेश जिस बस को चलाता था उस ट्रेवल एजेंसी के मालिक से कह कर आरोपी बब्लू को उस बस से हटवा दिया था। जिस बस को पहले आरोपी बबलू चलता था उक्त बस से एक चक्कर मे उसे 3 हज़ार रुपये की अतिरिक्त आय होती थी। अतरिक्त आय व बस छुट जाने की रंजिश के चलते बब्लू ने अपने साथियों के साथ मिल कर मुकेश की हत्या की थी।
एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक मुकेश जिस बस को चलाता था अपने बस मालिक कह कर बब्लू को उस बस से हटवा दिया था। उक्त बस से एक चक्कर मे 3 हज़ार रुपये की अतिरिक्त आय चालक को होती थी, इसी के चलते रंजिश मानते हुए बब्लू ने अपने साथियों के साथ मिल कर मुकेश की हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त 2 तमंचा और कार आरोपियों के साथ बरामद कर ली गई। घटना में शामिल सभी आरोपी फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की रहने वाले है।
एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हज़ार रुपये का पुरुष्कार देने की घोषणा की। एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ, एसपी सिटी कपिल देव सिंह के निर्देशन में सीओ सिटी अमित कुमार नेतृत्व में फ्रेंड्स कॉलोनी थानाध्यक्ष विवेक चौधरी, एसओजी प्रभारी अनिल विश्वकर्मा, उप निरीक्षक समित चौधरी, मंसूर अहमद ने किया घटना खुलासा।