Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: करोना जागरुकता अभियान की जानकारी लेने पहुंचे शिक्षा निदेशक ।

संवाददाता आशीष कुमार
जसवंत नगर/इटावा: चौo सुघर सिह इंटर कॉलेज में कारोना काल के बाद प्रशासन के निर्देशन के अनु सार कड़ी चौक व्यवस्था के साथ विद्यार्थियों के लिए खोल दिया क्या जिसमें कई तरीका के निर्देशन एवं सैनी टाइजर एवं मा स्क के साथ सह विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया

बच्चों की करोना जागरुकता ज्ञान की जानकारी लेने सहायक शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ माननीय डॉo राजकुमार यादव जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा डी आई ओ एस डॉo मुकेश यादव के द्वारा निरीक्षण किया गया और अभिभावकों द्वारा दिए गए लगभग 1800 सहमति पत्र और विद्यालय की चाक चौबंद व्यवस्था की भी सराहना की सभी अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंध की सराहना की। प्रशासन ने अभी सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि 9th और 12th की क्लास को लगाने की अनुमति दी गई।




