Etawah News: जिलाधिकारी ने टेंपो चालकों की नकेल कसी, अब न लगा पाएंगे जाम ।
जाम के झाम से मिलेगी राहत

आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: कस्बे के नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर स्थित बस स्टैंड चौराहे, लुधपुरा, सैफई रोड अन्य सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े होकर सवारियां भरने और जाम लगाने वाले टेंपुओं की बुधवार को शामत आ गई। अचानक कस्बे में पहुंचे जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया है कि बस स्टैंड चौराहे या अन्य किसी जगह पर किसी प्रकार के टेंपो नहीं दिखाई देने चाहिए। इनके लिए जगह बाकायदा चिन्हित की जाए ।
जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश दोपहर में इटावा से आते समय में बस स्टैंड चौराहे पर रुक गए। उन्होंने जब देखा टेंपोआदि की यहां लाइने लगी है और सड़क पर जाम की स्थिति है, तो उन्होंने गाड़ी रोककर वहां मौजूद उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह,एआरटीओ ब्रजेश कुमार,क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह टीएस आई राजकुमार शर्मा से सख्त लहजे में कहा कि टेंपो-स्टैंड के लिए जगह चिन्हित की जाए और इस तरह के अवैध वाहन स्टेंड कहीं न दिखाई दें।
जसवंतनगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आरटीओ इटावा, संबंधित एसडीएम, क्षेत्राधिकारी व यातायात पुलिस के साथ टैक्सी/ऑटो स्टैंड के लिए स्थानों को चिन्हित कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत गए। स्टेंड के लिए,जो जगहें चिन्हित की जाएं, उन्हे रजिस्टर्ड कर नगरपालिका के अभिलेखों में दर्ज किया जाए। इसके अलावा चयनित स्टैंड पर पांच टेम्पू से ज्यादा किसी भी प्रकार खड़े न होने पाएं,जिससे आम जमानस को आने जाने में परेशानी न हो और कहीं जाम के हालात पैदा न हों।इसके बाद क्षेत्राधिकारी ने टेंपुओ को को बस स्टैंड और अन्य स्थानों से खदेड़ने का काम शुरू कराया गया।