Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: कोरोना नियमो का पालन करने की जिला अभिभावक संघ ने दी सलाह

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विद्यालयों में पढ़ाई कराई जा रही है और ओमी क्रोन का खतरा भी दिखाई दे रहा है। इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन तथा अध्यापकों को भी पूरी सतर्कता बरतनी है तथा कोरोना के नियमों का पालन किया जाना है। यह छात्र छात्राओं की सेहत के लिए बेहद जरूरी है। यह अपील जिला अभिभावक संघ तथा जनपदीय मातृ संघ ने की है।
जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना उपाध्यक्ष डा. आशीष दीक्षित तथा जनपदीय मातृ संघ की अध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा है कि ओमीक्रोन के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में पूरी सतर्कता बरती जानी चाहिए। विद्यालय प्रबंधन कोरोना के नियमों का पालन करें तथा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही बच्चों को बैठाए जाने की व्यवस्था ऐसी हो जिसमें उनके बीच निर्धारित दूरी बनी रहे।