Etawah News: सीआरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान हुई मौत

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: भावलपुर गांव के सीआरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान आगरा में मौत हो गई। उसके शव को यहां गांव लाकर ससम्मान अंतिम विदाई दी गई।
शहर के निकट हाईवे किनारे बसे भावलपुर गांव निवासी रामकिशोर पाल का 35 वर्षीय पुत्र अल्केश कुमार सीआरपीएफ के आरएएफ कैंप अलीगढ़ में ड्यूटी कर रहा था। 4 साल पहले ही श्रीनगर के बाद उसकी तैनाती अलीगढ़ में हुई थी जहां वह अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहा था। सप्ताह भर पूर्व ही वह छुट्टी लेकर परिवार समेत गांव आया हुआ था। 3 जून को अचानक उसने परिजनों को बताया कि अलीगढ़ से ड्यूटी के लिए फोन आ रहा है। उसे शीघ्र पहुंचना है। यह कहकर अपनी बाइक से अलीगढ़ जा रहा था कि तभी फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थानांतर्गत गुंजन चौक के निकट हाईवे पर अचानक एक बाइक सवार भिड़ गया जिससे सीआरपीएफ जवान अल्केश की गर्दन में चोट और कनपटी में अंदरूनी गहरी चोट आई थी उसे आगरा के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान चौथे दिन ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराकर यहां भावलपुर स्थित घर लाया गया जहां ससम्मान उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया। उसकी पत्नी सीमा समेत 9 वर्षीय बड़े बेटे आदर्श उर्फ सत्यम व छोटे बेटे 4 वर्षीय कार्तिक और पिता का रो रो कर बुरा हाल था।