Etawah News: जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों पर किए गए सराहनीय कार्य

थाना सहसो
थाना सहसों पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण
1- विमल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी सहसों थाना सहसो जनपद इटावा
2- रामनरेश पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना बसरेहर
थाना बसरेहर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 205/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त
1- अंकुश पुत्र आछे लाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर को 01 तमंचा 315 बोर 01 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया
2-थाना बसरेहर पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए अभिक्तगण दिलीप कुमार पुत्र राजवीर निवासी ग्राम नवाबपुरा थाना बसरेहर को गिरफ्तार किया गया
थाना उसराहार
थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण
1- विजय कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी भरतपुर खुर्द थाना ऊसराहार
2- अभिनेत्र पुत्र स्वर्गीय श्री राकेश चौरसिया निवासी उपरोक्त
3- प्रदीप कुमार पुत्र पतिराखन निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया