Etawah News: Block Education Officer appeals to teachers to get vaccinated by getting Kovishield vaccinated
संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने अपने कार्यालय स्टाफ सहायक लेखाकार विमल कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर हंसराज ध्वज व संकुल शिक्षक राघवेन्द्र सिंह व अन्य के साथ प्राथमिक विद्यालय पदमपुरा नगला भगत में कोविशील्ड का टीका लगवाया तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व ग्रामवासियों से टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि इस महामारी के कठिन दौर में हम सबकी जिम्मेदारी है कि अधिकाधिक टीकाकरण कराएं। यदि लंबे समय तक इस बीमारी से खुद को अपने परिवार को व सभी नागरिकों को बचाना है तो जल्द से जल्द वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। वैक्सीन विज्ञान और वैज्ञानिकों पर विश्वास रखते हुए एकजुटता दिखाते हुए इस महामारी से लड़ना है।
उन्होंने कहा कि कुछ सावधानियाँ अपनाकर आप कोरोना महामारी से खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की सलाह से कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए हाथ बार-बार धोएं व हाथ धोने के लिए साबुन व पानी या अल्कोहल रब का इस्तेमाल करें। उचित दूरी बनाए रखें, मास्क लगाएं आंखें नाक व मुंह को न छुएं और स्थानीय विभाग की ओर से दी गई सलाह मानें।