Etawah News: पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच विकासखंड बसरेहर में ब्लाक प्रमुख के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू, जिलाधिकारी महोदया ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा बसरेहर विकासखंड में ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है जिसका जिलाधिकारी महोदया श्रीमती श्रुति सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित भी किया ।
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन ने खासे इंतजाम किए हैं राष्ट्रीय राजमार्ग से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है वहीं इटावा की तरफ से आने वाले वाहनों को कललाबाग से अकबरपुर होते हुए डायवर्ट किया है तथा फर्रुखाबाद बरेली की तरफ से आने वाले वाहनों को किल्ली तिराहे से डायवर्ट किया है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण से संपन्न हो इसके लिए बसरेहर थाना पुलिस चौबिया थाना पुलिस तथा पुलिस लाइन इटावा से भी फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष बसरेहर विनोद कुमार जी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया अभी तक शांतिपूर्ण से चल रही है और हमारा प्रयास है किसी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होने देंगे इसके लिए पुलिस प्रशासन हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए है।