Etawah News: यूनिवर्सिटी कानपुर के आदेशानुसार महाविद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं हुई प्रारंभ

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवन्तनगर/इटावा: छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के आदेशानुसार शिवपाल सिंह महाविद्यालय में मिड (अर्द्धवार्षिक) परीक्षाएं समय से प्रारम्भ हुई। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ सोनू यादव जी अधीक्षक ने बताया कि शिवपाल सिंह महाविद्यालय जसवंतनगर में विश्वविद्यालय कानपुर के आदेशानुसार 25 नवम्बर 2021 से मिड अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं समय से प्रारम्भ कर दी गई। कार्यालय अधीक्षक श्री योगेन्द्र यादव जी ने परीक्षा का विवरण निम्न प्रकार बताया। बी.ए की परीक्षा 25 नवम्बर से 13 दिसम्बर 2021तक संपन्न कराई जाएंगी तथा बी. कॉम की परीक्षा 25 नवंबर से 01 दिसंबर 2021 तक होंगी। जबकि बी.एस.सी एग्रीकल्चर की परीक्षाएं 15 नवंबर 2021 से प्रारंभ हो चुकी हैं जो कि 6 दिसंबर 2021 तक संपन्न होंगी।
श्री यादव जी ने बताया कि बी.एस.सी (विज्ञान वर्ग) की परीक्षा 29 नवंबर 2021 से प्रारम्भ होंगी ये परीक्षा 15 दिसंबर 2020 तक पूर्ण कराई जाएंगी। मैनेजिंग डारेक्टर श्री विश्वनाथ सोनू यादव जी के आदेशानुसार महाविद्यालय में बिना यूनिफॉर्म के किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएंगी।महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ सोनू यादव जी, कॉलेज प्राचार्य श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी संजय कुमार, संध्या बघेला, राजीव यादव, जितेंद्र यादव, डॉ. प्रमोद एवं महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता मौजूद रहें।