Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दर्जनभर लोग घायल

संवाददाता अतुल कुमार
जसवंतनगर: थाना कोतवाली जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत नगला आशा गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव के लगभग 30 लोगों को लेकर पिलुआ बजरंगबली मंदिर पर दर्शन करने गए थे।
दोपहर 1.30 बजे के आसपास लौटते समय नगरिया भाट गांव में अंदर एक मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली बुरी तरह पलट गई जिससे दर्जन भर लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एसएसआई दिनेश कुमार के साथ कांस्टेबल अतुल, अंकित, संजय साहू एवं विवेक ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
घायलों के नाम मोहित पुत्र सत्यवीर, शैलेश पुत्र सत्यवीर, हिमांशु पुत्र आमोद, अभिजीत पुत्र सतीश, सोमा पुत्र सतीश, दावीर पुत्र हाकिम सिंह, शिवदयाल पुत्र रामचंद्र, कौशल व कौशिक पुत्र शिव दयाल, नारायण पुत्र बादशाह, सर्वेश पुत्र रघुनाथ, बॉबी पुत्र धनवंत सिंह बताए गए हैं।