Etawah News: 80 यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चौबिया इलाके के माइलस्टोन 113 पर 80 मजदूरों से भरी बस पलट गई। हादसे में 29 यात्री घायल हो गए। सभी मजदूर बस द्वारा श्रावस्ती से गुजरात जा रहे थे। बस चालक को नींद की झपकी आ जाने से बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।
सैफई पुलिस उपाधीक्षक नागेंद्र चौबे ने बताया कि सुबह 6 बजे के आसपास हादसा हुआ है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यूपीडा के कर्मियों के अलावा स्थानीय थाना चौबिया पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने उन्हें निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
यात्रियों का सारा सामान मार्ग पर फैलने से जाम की स्थिति भी बन गई थी। फिलहाल, जाम को खुलवा दिया गया है। वाहनों को अलग रूट से निकलवाया जा रहा है। बस को सीधी करने के लिए जेसीबी मंगवाई गई थी। बस को किनारे लगवाकर जाम खुलवाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।