
संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर हाईवे पर सेंट पीटर्स स्कूल के सामने एक 25 वर्षीय बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल युवक बसरेहर क्षेत्र के कृपालपुर गांव का रहने वाला है जिसका सैफई मेडिकल यूनवर्सिटी में उपचार जारी है।
दोपहर 3 बजे के आसपास बसरेहर क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र सीताराम अपनी बाइक यूपी 83 ए जेड 6994 हीरो डीलक्स से फिरोजाबाद की ओर जा रहा था जैसे ही सेंट पीटर्स स्कूल के सामने कैस्त तिराहे पर पहुंचा तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर दी जिससे वह घायल हो गया। वहां से गुजर रहे एम्बुलेंस चालक संजीव ने घायल सर्वेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीर हालात देखते हुए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रैफर कर दिया है। एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति का बायां पैर घुटने से टूटा हुआ है। सीधे तरफ के चेहरे पर और सिर में गंभीर चोट बताई गई है। घायल युवक दुर्घटना के बाद सही से बोल नहीं पा रहा था उसकी जेब से मिले आधार कार्ड मोबाइल और पर्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षित रख लिया गया। परिजनों को सूचना देते हुए दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी कर ली गई है।