संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा जनपद के ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष स्वामी शरन श्रीवास्तव विगत दिन मोटर साइकिल के फिसलने से बुरी तरह घायल हो गए उनके कंधे में फेकचर हो गया वह भरथना के कुछ पत्रकारों को ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन की सदस्यता ग्रहण क राने जा रहे थे, प्राप्त विवरण के अनुसार जिला अध्यक्ष स्वामी शरन श्रीवास्तव विगत दिन कसवा भरथना में कुछ पत्रकारों के आमंत्रण पर भरथना जा रहे थे भरथना पहुंचने पर कसवा के अंदर एक मोड़ पर अचानक उनकी मोटर साईकिल फिसल गई जिला अध्यक्ष मोटर साईकिल से गिर गए जिसके कारण उनके कंधे में फेक्चर हो गया किसी तरह उन्होंने इसकी सूचना अपने पुत्र को दी परिबारी जन घटना की सूचना सुन कर भरथना पहुंचे और श्री श्रीवास्तव को इटावा ले गए जहां पर उन्होंने प्रख्यात हड्डी रोग विसे षज्ञा डाक्टर अब धेश शर्मा से इलाज लिया श्री शर्मा ने बारीकी से जांच की तब पता चला कि बाएं कंधे में फेक्चर है रात्रि नौ बजे वह अपने आवास लखना पहुंचे, श्री श्रीवास्तव के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना माह राज सिंह भदौरिया ब्रजेश शुक्ला राकेश कुमार सिंह राहौड़ महेंद्र सिंह चौहान तरुण तिवारी सोम हरी अवस्थी डाक्टर राजेश चौहान अनामी शरण त्रिपाठी राजेश यादव राम कुमार सविता हेम कुमार शर्मा राजेश प्रजापति, सहित ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के पदाधिकारी गण व सदस्य गणों ने की है