संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशालीसहदेई बुर्जुग ओपी क्षेत्र के सलहा पंचायत अतर्गत सरैसा पोहियार गांव मे शराब पीना एक युवक को महंगा पड़ गया।अपने दरबाजे पर हंगामा कर रहे युवक को मुखियां राम प्रसाद राय ने पकड़कर सहदेई ओपी की पुलिस को सुपुर्द कर दिया।जिसके बाद सहदेई ओपी की पुलिस ने शराब के नशे मे धूत युवक को जाऔच हेतू सदर.अस्पताल हाजीपुर भेजा।जहां शराब पीने की पुष्टि हू्ई।जिसके बाद सहदेई ओपी अध्यक्ष धनंजय चौधरी ने प्राथमिक दर्ज करते हूए उक्त शराबी युवक को जेल भेज दिया।गिरफ्तार शराबी युवक का नाम नरेश राय उर्फ रामनरेश राय के पुत्र विकास कुमार बताया गया है।
वही दूसरी ओर सहदेई बुर्जुग ओपी की पुलिस ने ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर तोई गाऔव से सहदेई ओपी की पुलिस ने पांच लीटर देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनूसार देशी शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी उपेन्द्र सहनी पिता नंदन सहनी बताया गया है।बताया गया कि देशी शराब झोपड़ी नुमा दलान से बरामद की गई है।पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेज दिया है।