संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति, प्रोटोकाॅल (एम0ओ0एस0) विभाग मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने आज जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज हेतु बने आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आइसोलेशन वार्ड में सीधे किसी भी व्यक्ति प्रवेश न दिया जाये, आइसोलेशन वार्ड के बाहर प्रवेश द्वार पर

रजिस्टर रखा जाये जिस पर आइसोलेशन वार्ड में आने वाले व्यक्ति का हस्ताक्षर व नाम अंकित किया जाये। आइसोलेशन वार्ड में प्रवेश करने से पहले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाये। प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था और बेहतर करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि अस्पताल में प्रवेश करने वाले

व्यक्तियों को सेनीटाइजर से हाथ धुलवाने की व्यवस्था और मास्क की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। निरीक्षण के दौरान विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, विधायक सदर राजकुमार पाल, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा उपस्थित रहे।