संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा समाचार । आज जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 14 अप्रैल 2023 को भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती की शोभायात्रा के आयोजन हेतु ग्राम पंचायत दौरेठा भीम नगरी का भौतिक निरीक्षण किया। डा0 भीमराव अंबेडकर की विशाल जन्मोत्सव शोभायात्रा कि समिति द्वारा 14 अप्रैल 2023 को सायं 5 बजे से अम्बेडकर भवन, कटरा गड़रियान, टीला शेख मन्नू एवं नाला काजी पाड़ा पर शोभायात्रा निकाली जायेगी।
इस हेतु जिलाधिकारी महोदय ने भीम नगरी में होने वाले आयोजन की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया, जिसमें उन्होंने भीम नगरी में शोभायात्रा के आयोजन के संबंध में जल निगम, डूडा, पी0डब्ल्यू0डी0, नगर निगम व ग्राम पंचायत विभाग से सम्बन्धित कार्यों को यथाशीघ्र भीम नगरी की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों में आ रही समस्याओं का निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ाई से निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकन्डन, एसडीएम सदर श्री परिक्षित खटाना, अपर नगर आयुक्त एवं डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।