Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों का विवाद शांति पूर्ण माहौल में समाप्त, पुलिस कर रही है निगरानी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जगदीशपुर थाना अंतर्गत ग्राम गम्हरियां और झाखरा के बीच धनौती नदी के जमीन पर पूर्व से ढोंढा मियां एवं उनके भाई द्वारा झोपडी बनाकर रह रहे है। तथा खाली जमीन पर होली के समय होलिकादहन एवं मुहर्रम के समय मुहर्रम का खेल किया जाता है।BiharNews Dispute between two parties under Jagdishpur police station area ends in a peaceful atmosphere, police is monitoring

22 जनवरी 25 को ढोंढा मियां द्वारा आवेदन दिया गया कि उनके घर के सामने महावीर का झंडा लगाया गया है।मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बेतिया द्वारा त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। इस आलोक में अंचल अधिकारी नौतन ,पुलिस निरीक्षक योगापटी ,थानाध्यक्ष जगदीशपुर द्वारा मामले का जांच किया गया। जांच से ज्ञात हुआ कि झंडा पिछले साल से लगा हुआ है और आज के दिन ही अयोध्या में भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा किया गया था जिसके उपलक्ष्य पर पूजा पाठ करते हुए पुराने झंडे के जगह नया दूसरा झंडा लगाया गया।दोनो पक्षों के लोगों से यथास्थिति बनाए रखने हेतु अपील की गई तथा दोनों पक्षों के लोगों के साथ शांति समिति का बैठक किया गया। जिसमें दोनों समुदाय के लोग यथावत स्थिति बनाए रखने हेतु राजी हुए।एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर जगदीशपुर थाना द्वारा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।आमजनों से अपील है कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखें तथा किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।BiharNews Dispute between two parties under Jagdishpur police station area ends in a peaceful atmosphere, police is monitoring

बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स