संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ थाने की पुलिस ने दो अलग अरग स्थानो पर छापा मारकर अंग्रेजी शराब की खरीद बिक्री के मामले मे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जिसे पुलिस की अभिरक्षा मे हाजीपुर जेल भेज दिया गया है।जानकारी देते हूए महुआ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि महुआ थाना कांड संख्या737/20 के नामजद अभियुक्त महुआ सिहसराय निवासी मनोहर राय के पुत्र राजु राय के घर से3200 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी जिसके आलोक मे उसके घर पर गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।वही दूसरी ओर महुआ थाना का़ड संख्या216/19के नामजद बेलकुंडा गांव निवासी उमेश पासवान के घर से4300लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया था।उक्त दोनो अभियुक्तों को गुप्त सूचना के आधार पर दबिश डालकर गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसे पुलिस अभिरक्षा मे हाजीपुर जेल भेज दिया गया है।
