Breaking Newsबिहार

Bihar News-” प्रशासन गांव की ओर अभियान ” अंतर्गत पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के सभी नौ पंचायत में विशेष कैंप आयोजित किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
इस विशेष कैंप का उद्देश्य सुशासन की अवधारणा को और सशक्त करते हुए आम जनों की शिकायतों का उनके गांव में ही समाधान करना।Bihar News- Under the "Administration towards the village campaign", a special camp was organized in all the nine panchayats of Patedhi Belsar block.

प्रशासन गांव की ओर अंतर्गत विशेष कैंप के नोडल पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं तथा उनके साथ सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं, जिससे की ग्रामीण जनों की शिकायतों का यथा संभव निदान उनके गांव में ही हो जाए।

Bihar News- Under the "Administration towards the village campaign", a special camp was organized in all the nine panchayats of Patedhi Belsar block.
आज प्रभारी जिला पदाधिकारी सह एडीएम श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार और जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज के साथ कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी कई गांव का भ्रमण किया और आम जनों की शिकायतों को सुना तथा तत्काल निवारण कराया।आज कुल 159 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से कुल 106 आवेदनों का निष्पादन स्थानीय स्तर पर ही कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स