Bihar news 41 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर पुलिस में दो तस्करों को 41 किलो गांजा के साथ धर दबोचा है उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गोपालपुर की पुलिस गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर नेपाल से मैनपुर गांव के खेत के रास्ते गांजा तस्करी कर लाने वाले हैं।
सूचना का सत्यापन करते हुए अपने पदाधिकारी को सूचना देते हुए नाका लगाया गया तभी खेत के रास्ते दो व्यक्ति सर पर प्लास्टिक के बोरे में दो गठरी लाते हुए दिखे दोनों पुलिस को देखकर पीछे की ओर भागने लगे तभी गश्ती दल ने उन्हें खरीद कर पकड़ लिया दोनों की गठरी में 41 किलो 410 ग्राम राजा बरामद किया गया गिरफ्तार तस्करों में जितेंद्र महतो 40 वर्ष पिता स्वर्गीय ठाकुर महतो ग्राम मानपुर थाना गोपालपुर एवं शेख रईस 45 वर्ष पिता स्वर्गीय शेख सुखारी ग्राम बथना वार्ड नंबर 4 मझौलिया शामिल है छापामारी दल में गोपालपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार दरोगा विपिन कुमार आदि शामिल थे।