Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों का हुआ कला व जी.के. ओलंपियाड प्रतियोगिताओं का आयोजन

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने आगरा वनस्थली विद्यालय में आयोजित कला व जी. के. ओलंपियाड प्रतियोगिता में धूम मचाई। जिसमें कक्षा 1ली से 8वीं के बच्चों ने प्रतिभाग लिया l प्रतिभाग में आगरा वनस्थली विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ डॉली’ ज पब्लिक इंटर कॉलेज, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय, किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, ए.बी.एम.डी. के बच्चों का समायोजन रहा ।

Agra News Kids Vanasthali Public School's children got Art and G.K.  Organizing Olympiad competitions

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान बच्चे अति उत्साहित प्रतीत हुए ।
इस दौरान विद्यालय अध्यक्ष श्री वी. के. मित्तल ने सभी विद्यार्थियों की जमकर प्रशंसा की व बताया की जीवन में कला का महत्वपूर्ण योगदान है बिना कला के मनुष्य का काम निरर्थक है।

Agra News Kids Vanasthali Public School's children got Art and G.K.  Organizing Olympiad competitions
विद्यालय निर्देशक श्री मनीष कुमार मित्तल ने बच्चों को जी. के. की महत्वता बताते हुए कहा, की सभी अपनी कलाओं में निपूर्ण होते है हमें अपनी कला को और निखारना चाहिए।विद्यालय प्रबंधका श्रीमती रीना जालान व निर्देशिका डा. स्वाति चंद्रा ने बच्चों के अथक प्रयास की सराहना की और उन्हें परिश्रमी बनने का आशीर्वाद दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सुनैना नाथ ने कला को आत्मिक शक्ति का माध्यम बताया व धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: