Bihar News-आज बरा़ंटी ओपी थाना मे 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।बिदुपुर स्टेशन/जिले के बरांटी ओपी थाना मे 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया है।बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने ध्वाजारोहण किया।
राष्ट गान के साथ पवित्र तिरंगे को ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी एवं समस्त पुलिस अधिकारी गण एएसआई अमरनाथ ठाकुर एवं पुलिस बल के जवान,नेहा कुमारी मैनेजर और कन्सटेबल सभी मिलकर सलामी दी गई। आपको बता दे कि आज के कार्यक्रम मे उपस्थित अंधरबाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया पंकज शर्मा एवं सरपंच मिलन राय और बरांटी ओपी क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि उपस्थित होकर आज के कार्यक्रम मे उपस्थित हूए।बरांटी ओपी अध्यक्ष ने कही कि भगत सिंह, सुखदेव,राज गुरु, चन्द्र शेखर आजाद, सुभाष चंद्रबोस जैसे वीर शहीदों का जीवन संघर्ष हमे सदैव प्रेरणा देता रहेगा ।आज हम गणतंत्र दिवस मना रहे है।इसके पीछे वीर जवानों का बलिदान ही है।मै उन वीर जवानों को नमन और श्रद्धांजलि अपितु करती हूं।आज का दिन भारत कआ एक राष्ट्रीय पर्व है।यह दिन हर भारतवासियों के लिए गौरवशाली दिन है।जिसे सभी भारतीय धूमधाम से मनाते आ रहे है।आज के कार्यक्रम मे सभी ओपी वासी और छोटे छोटे लोग इस कार्यक्रम मे भाग लिया और मिठाईयां खाया।