Breaking Newsबिहार

Bihar News- आज नये बरांटी थाना परिसर मे भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को झंडातोलन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बरांटी थाना।आज दिनांक 26/O1/2025 को बरांटी थाना परिसर मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया।भारतीय लोकतंत्र के महापर्व मे बरांटी थाना क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि गण उपस्थित होकर लोकतंत्र के महापर्व का आनंद लिए।

Bihar News- Today, on the occasion of 76th Republic Day, the great festival of Indian democracy, flag hoisting was done on 26 January in the new Baranti police station premises.बरा़टी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने क्षंणडातोलन किये।इस कार्यक्रम मे बरांटी थाना के पदाधिकारी एएस आई अमरनाथ ठाकुर,राजीव कुमार, मीरा कुमारी,तुलसी सिंह, आदि लोग उपस्थित थे और चौकीदार हरेन्द्र पासवान सुनील पासवान, प्रसांत पासवान एवं सिपाही अरूण कुमार अनेको पुलिस बल के उपस्थिति मे झ़णडातोलन कार्यक्रम संपन्न हूआ।थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधि यो के समक्ष गणतंत्र के गौरव एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अपना सर्वस्व न्योछाबर करने वाले सभी वीर सपूतो को भी स्मरण करने का यह दिवस है।यह हमारे लोकतंत्र के जस्न के मनाने और हमारे संविधान मे शामिल विचारो एवं मूल्यो को संजोने का वक्त है।राज्य मे या गांव घरो मे आपसी भाईचारा, शान्ति एव सद्भाव मे ही समृद्धि और ‘प्रगति है।थानाध्यक ने अपने थाना क्षेत्र के प्रतिनिधियो से अपील किये आप सभी सभी लोग भाईचारा बनाए रखेगे।Bihar News- Today, on the occasion of 76th Republic Day, the great festival of Indian democracy, flag hoisting was done on 26 January in the new Baranti police station premises.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स