Bihar News- एन एच 322 स्थित बरांटी गांव के चौराहे पर देशी शराब से भरा मोटरसाइकिल और टेम्पू मे जोरदार टक्कर

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बरांटी थाना क्षेत्र अंर्तगत एन एच 322 स्थित बरांटी गांव के चौराहे पर देशी शराब से मोटरसाइकिल और टेम्पू मे जोरदार टक्कर हूआ।सूत्रों के द्बारा जानकारी मिला कि देशी शराब तस्कर दक्षिण की तरफ से आ रहा था।और उसे उत्तर की ओर जाना था।और टेम्पो जंदाहा के तरफ से आ रही थी।इसी बीच शराब तस्कर और टेम्पू मे जोर टक्कर हो गया।स्थानीय लोगो का कहना है कि मोटरसाइकिल पर लगभग दो बोरा शराब लदा हूआ था।जिसमे टेम्पो और बाईक की टक्कर मे एक बोरी शराब नष्ट होकर रोड पर गिरा हूआ पाया।और शराब तस्कर बाईक छोरकर भागने मे सफल रहा।बताते चले कि टेम्पो मे सवार एक महिला के साथ दो बच्चे थे बच्चे को हल्का चोट का निशान था।वह महिला चकसिकंदर मे बैठी थी और उसे पटना जाना था।
उसी टेम्पो मे फुलपुरा चकसिकंदर मे इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ तीन छात्र भी था।स्थानीय लोग बरांटी थाना को फोन कर बुलाया गया।थाना के एएसआई तुलसी सिह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर आकर घटना की जानकारी लिए।घटनास्थल से एक बोरा देशी शराब और शराब तस्कर का एक एसपेलेन्डर हीरो बाईक जप्त कर बरांटी थाना पर ले गये।घायल इंजीनियरिंग छात्रा की इलाज स्थानीय डाक्टर द्बारा किया जा रहा था।उस इंजीनियरिंग छात्रा के दोस्त सब मीडिया का मोबाईल छीनने का प्रयास किया तो स्थानीय लोग भड़क गये।उस छात्र को लोगो ने डाट फटकार किया।छात्रा के साथ जो उसके साथी था उसे किसी को कुछ नही हूआ ।अपना नाम पता बताने से परहेज किया ।स्थानीय लोगो द्बारा जानकारी मिला कि ये सभी इंजीनियरिंग होस्टल से पटना जा रहे थे।आखिर अपना नाम और पता क्यो नही मीडिया को बताया ।यहां तक कि अपना फोटो भी खिचवाने से कतरा रहा था।इससे सावित होता है कि कही न कही दाल मे काला था।यहा तक कि मिडिया कर्मी जब खबर कभरेज करने उस इंजीनियरिंग छात्रा और छात्र का घायल का फोटो खिचने गया तो छात्र मीडिया पर आक्रोशित हो गये।कुछ लोगो का कहना था कि यह सबको अबैध दोस्ती लगाता है