संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली: लालगंज-अपनी पोती को इंटरमीडिएट का परीक्षा दिलवाने जा रहे छात्रा के दादा को हाजीपुर के रामाशीष चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे छात्रा के दादा का दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गया।तथा छात्रा घायल हो गई।घायल छात्रा को आंशिक रूप से चोटे आयी है।मृतक रामजी सिह लालगंज थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव के रहने वाले थे।पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव मे उनके घर पहुंच ते ही कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार मृतक मंगलवार को परीक्षा खत्म होने के बाद अपने बेटी दमाद के घर दिग्घी मे रूक गये थे।मृतक अपने पोती अनामिका कुमारी को लेकर इंटर मीडिएट का परीक्षा दिलाने हाजीपुर दिग्घी से सुबह अपने मोटरसाइकिल से एस्एच गलर्स हाई स्कूल कोनहारा के लिए निकले थे।जैसे ही वे रामशीष चौक पर पहुंचे की हादसे का शिकार हो ग्ए।मृतक के परिजनों जैसे ही इसकी सूचना मिली कोहराम मच गया।जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल।जिसके बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव को पुलिस ने सौप दिया।जिसके बाद मृतक का शव गांव मे पहुंचते ही आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई।पत्नी सुनैना देवी एवं अन्य परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।