संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर महुआ।महुआ-अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती महुआ मे कुशवाहा संघ कार्यालय परिसर मे मनाई गई।जयंती पर लोगो ने अमर शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।साथ ही उन्होंने लोगो ने महान देशभक्त बताते हूए देश के लिए जीवन को कुर्बान करना बताया।जयंती कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित सःघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू ने कहा था कि100मे90शोषित है।शोषित के बीच के सघर्ष को दर्शाते हूए लड़ाई जाति,मजहब,और देश की सीमा से नही बल्कि हमारी लड़ाई उन पुंजीपतियो से है।जो गरीबों का रक्त चुसते है।अध्यक्ष ता करते हूए संघ के प्रखंड अध्यक्ष दीपनारायण सिह ने कहा कि आजादी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की सोच रखने वाला वयक्ति पूरे भारत मे एक जगदेव प्रसाद ही थे।जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता लैलिन से तुलना किया गया।उन्होंने कहा कि राष्टहित मे योगदान देने वाले सभी महापुरुषों की जयंती इसी तरह धूमधाम से मनाई जाएगी।लोगो को संबंधित करते हूए सनोज कुशवाहा ने कहा की आने वाले दिनो मे कुशवाहा संघ के प्रखंड कमेटी की ओर से मेधावी निर्धन छात्रो को छात्रवृति के साथ.साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम मे पूर्व मुखिया टेक नारायण सिह,अखिलेश प्रसाद रंधीर कुमार सिह,अमरेंद्र सिह,अशोक कुमार, के अलावा अन्य लोगो ने भी अपने विचार रखे।इस मौके पर संघ के लोगो ने वीर सेनानियों के नारे भी लगाए।