Bihar news देवराज के देउरवा गांव में एक साथ आठ आदमी की मौत कीखबर से मचा कोहराम
संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया जानकारी के अनुसार देउरवा में चर्चाओ का बाजार गर्म है
लोगों में चौक चौराहों पर एक साथ इतनी संख्या में मौत की सुचना पर लोग अचंभित हैं।
एक साथ इतनी मौतें होना किस कारण से हुआ यह चर्चा का विषय है।
हालांकि मृतक के परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं।
देउरवा पंचायत के वार्ड सात निवासी जुम्मन मियां के पुत्र विकाउ मियां।देउरवा पंचायत के वार्ड छौ निवासी लतीफ साह देउरवा पंचायत के ही रामवृक्ष चौधरी तथा देउरवा पंचायत के पंडा पट्टी निवासी भगवान पंडा का नाम मृतक में शामिल हैं।
वहीं जोगीया देवराज निवासी न ईम हजाम तथा सुरेश साह का नाम भी मृतक में शामिल हैं वहीं बगही देवराज निवासी राबुल मियां का नाम भी शामिल है वहीं तेलपुर एवं डुमरा निवासी इजहार एवं मुमताज अभी जिला में किसी निजी अस्पताल में इलाजरत है।
हालांकि मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है और न इसकी आधिकारिक पुष्टि ही हो पाई है देवराज में इस मामले में लोग बोलने से परहेज़ कर रहे हैं लेकिन इतनी संख्या में एक साथ मौत होना गंभीर उच्च स्तरीय जांच का विषय है