Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news घर से खाने की टिफिन लेकर दुकान जा रही नाबालिग बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत नवलपुर ओपी क्षेत्र के पकड़ी टोला की एक नाबालिग 14 वर्ष की लड़की के साथ नवलपुर के ही एक 60 वर्षीय अधेड़ के द्वारा अपने घर बुलाकर बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।Bihar news घर से खाने की टिफिन लेकर दुकान जा रही नाबालिग बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म

घटना के संबंध में पीड़िता बच्ची के माता ने थाना में दिए अपने आवेदन में बताया कि उसकी नाबालिग बच्ची जो कि विकलांग है गांव के एक दुकान पर खाना का टिफिन लेकर जा रही थी तब रास्ते में रामजी साह उम्र 60 वर्ष पिता स्व. रामनाथ साह बच्ची के हाथ से टिफिन छिन लिया और बच्ची को घर के बाउंड्री के अंदर बुलाकर ले गया। उसे पैसों का लालच भी देने लगा जिसका उस बच्ची ने विरोध किया।Bihar news घर से खाने की टिफिन लेकर दुकान जा रही नाबालिग बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म

जिसके पश्चात आरोपी रामजी साह ने जबरन उसे निर्वस्त्र कर उसके साथ दुष्कर्म किया। हालांकि विरोध करने पर उसे धमका कर छोड़ दिया। जिसके बाद बच्ची खून से लथपथ घर पहुंची और अपनी सारी बात मुझे (मां) बताई। उसके पश्चात पीड़िता परिवार व आक्रोशित ग्रामीण थाना पहुंचे जहाँ कार्यवाही की अनदेखी होते देखकर थाने का घेराव कर प्रर्दशन किया।हालांकि स्थानीय ग्रामीण व सूत्रों ने बताया कि आरोपी स्थानीय भाजपा नेता के पिता हैं। जिसके बाद घंटों मामले को रफा दफा करने का प्रयास भी कतिपय लोगों के द्वारा किया गया। परन्तु ग्रामीणों के रूख के आगे सारे प्रयास असफल हुए। फिलहाल पुलिस मामले की प्राथमिकी संख्या 444/22 सुसंगत धाराओं और पास्को एक्ट में दर्ज कर पीड़ित बच्ची को अभिरक्षा में लेकर चिकित्सीय जांच करवा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स