Breaking Newsबिहार

Bihar News :  टोला सेवक एवं ताली मरकजों की बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में की गई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /हाजीपुर ।

की नोडल पदाधिकारी ललिता कुमारी डीपीओ ,आईसीडीएस ने आज की बैठक का उद्देश्य सभी को बताया। उनके द्वारा बताया गया की वैशाली जिले का मतदान प्रतिशत मात्र 56.16% है, जिसे शत प्रतिशत करने की आवश्यकता है।
तत्पश्चात
डीपीओ एजुकेशन के द्वारा किस तरह से टोला सेवक और तालिम मरकजों के द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है ,उन्हें बताया गया । एक-एक बच्चों के अभिभावक से संपर्क कर उनके घरों तक जाकर ,उनके बीच बैठकर उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देने एवं उन्हें प्रेरित कर मतदान करने के लिए तैयार करें।

Bihar News: The meeting of Tola Sevak and Tali Markaz was held under the chairmanship of Deputy Development Commissioner.
अंत में उपविकास आयुक्त द्वारा सभी को संबोधित करते हुए टोला सेवकों एवं तालीम के महत्व के बारे में बताया कि आपकी पहुंच घर-घर तक है। आपसे प्रशासन की बहुत उम्मीदें हैं ।आप अपना योगदान मतदान प्रतिशत बढ़ाने में 100% दें । आपके प्रयासों से मतदान का प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा। इसी के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।

Bihar News: The meeting of Tola Sevak and Tali Markaz was held under the chairmanship of Deputy Development Commissioner.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: