Breaking Newsबिहार

Bihar News-सोनपुर में सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर रही सख्ती, एक भी निष्कासन नहीं,7 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।

सोनपुर । बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की सातवें दिन गुरुवार को सुरक्षा के चाक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच प्रथम पाली में संस्कृत, उर्दू तथा दूसरी पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा हुई। एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने बताया कि पहली पाली में छह परीक्षा केंद्रों पर कुल 101 छात्राओं जबकि दूसरी पाली में 438 छात्राओं में से 431 उपस्थित रहे। दुतीय पाली में 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। परीक्षा के दौरान उड़न दस्ता के टीम सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया ।Bihar News- Strictness remained at all 6 examination centers in Sonpur, not a single expulsion, 7 candidates remained absent.

परीक्षार्थी के परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट में प्रवेश करते ही परीक्षा कैंप पर तैनात महिला पदाधिकारी परीक्षार्थियों के सघन तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा भवन कक्ष के भीतर जाने की अनुमति दे रही थी ।Bihar News- Strictness remained at all 6 examination centers in Sonpur, not a single expulsion, 7 candidates remained absent.

परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स