Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बेतिया एनएच पर लगे जलजमाव को लेकर सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्य अभियन्ता से किया बात

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

लगतार हो रही बारिश के कारण हरिवाटीका चौक से लेकर छावनी तक एन एच के दोनों तरफ बने नाले के जाम होने से पानी सड़क पर फैल गया है, जिससे आम जनों को गाड़ी व पैदल यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सड़ा हुआ पानी से बिमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

Bihar news: Sikta MLA Virendra Prasad Gupta spoke to the chief engineer regarding the waterlogging on Bettiah NH
उपरोक्त जलजमाव को देखते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता और इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने संयुक्त रूप से निरक्षण किया।

Bihar news: Sikta MLA Virendra Prasad Gupta spoke to the chief engineer regarding the waterlogging on Bettiah NH

अंत में माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने एनएच विभाग के मुख्य अभियन्ता( मोतीहारी) से फोन से बात कर तत्काल हरिवाटीका चौक से लेकर छावनी तक नाले की सफाई कर जलजमाव से निजात दिलाना का निर्देश दिया, वही बेतिया प्रजापति रेलवे स्टेशन के पास जलजमाव को लेकर डीआरएम् से भी फोन पर बात कर जन निकल करने का निर्देश दिए ताकि लोगों के जन जीवन समान्य हो सकें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स