Breaking Newsबिहार

Bihar News शिकारपुर पुलिस ने फिरौती हेतु अपहृत व्यक्ति को बरामद करते हुए 6 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

शिकारपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत व्यक्ति को बरामद कर 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

Bihar News Shikarpur Police recovered the person kidnapped for ransom and arrested 6 kidnappers

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि 15 नवंबरको शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरपुर बढनिहार गांव से उमाकांत साह पिता किशोरी साह का अपहरण अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर लिया गया था। अपराधियों द्वारा अपहृत के परिवार से ₹300000 की फिरौती की मांग की जा रही थी। इस संबंध में नागेंद्र कुमार के आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना कांड संख्या 827/24 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के आदेशानुसार कांड के उद्वेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

Bihar News Shikarpur Police recovered the person kidnapped for ransom and arrested 6 kidnappersगठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान से अपहृत को सीतामढ़ी जिला के सहियारा थाना क्षेत्र से बरामद कर घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

बरामदगी

1. अपहृत उमाकांत साह पिता किशोरी साह ग्राम हरपुर बढ़नीहार थाना शिकारपुर।

गिरफ्तारी
1. सुधीर सिंह पिता इंद्रजीत सिंह ग्राम जलसी
2. दीपक कुमार उर्फ अमरेश सिंह पिता इंद्रजीत सिंह ग्राम जलसी
3. रितेश सिंह पिता रामबरन भगत ग्राम मटियार कला
4. अनमोल कुमार पिता विनोद कुमार ग्राम मटियार कला चारों थाना सहियार जिला सीतामढ़ी
5. राकेश कुमार पिता श्याम शाह गौंड ग्राम मंगलपुर थाना पटखौली जिला बगहा
6. लाल बाबू राम पिता मोहन राम ग्राम पूरैनिया थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया

बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स