Breaking Newsबिहार

Bihar News-निर्माणाधीन बुद्ध स्मृति स्तूप का सचिव और डीएम ने किया निरीक्षण

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

हाजीपुर, 16 जुलाई।
वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित उस परिसर में बन रहे अन्य भवनों के प्रगति कार्य का आज भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि द्वारा जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा तथा पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के साथ किया गया।

Bihar News-Secretary and DM inspected the under construction Buddha Smriti Stupa

 

उन्होंने निर्माणाधीन एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त कर निर्माण एजेंसी एवं संबंधित अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान बुद्ध स्तूप के निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।समीक्षा बैठक में बताया गया कि बुद्ध स्तूप के 46वीं लेयर में से 33वीं लेयर तक स्टोन कार्य पूर्ण हो गया है। आंतरिक स्टेपिंग कार्य एवं स्टोन लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है। गेस्ट हाउस, विजिटर सेंटर, लाइब्रेरी,मेडिटेशन सेंटर एवं परिसर के विकास का कार्य प्रगति पर है। आगामी तीन माह में निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। यह भी निर्देश दिया गया कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किया जाए।

Bihar News-Secretary and DM inspected the under construction Buddha Smriti Stupa

 

समीक्षा बैठक में आईआईटी, पटना के निदेशक , प्रोफेसर, मुख्य अभियंता ,अधीक्षण अभियंता,कार्यपालक अभियंता एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स