Bihar. News-ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन के आवाहन पर आज अक्षय बट राय स्टेडियम मे विशाल जुलुस निकाला गया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। हाजीपुर के प्रांगण से बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर चले निर्माण मजदूर का एक विशाल जुलूस निकाला गया और यह जुलूस शहर के गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक और एसडीओ रोड होते हुए श्रम अधीक्षक कार्यालय के पास पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
श्रम अधीक्षक के बुलावा पर आठ सदस्य प्रतिनिधि मंडल श्रम अधीक्षक से मिलकर उन्हें 15 सूत्री मांग पत्र समर्पित किया और उस पर विस्तार से चर्चा की गई। इस 15 सूत्री मांगों में 2017 से पूर्व के निर्माण मजदूरों के परिचय पत्र को ऑनलाइन करने की तिथि बढ़ाने, पूर्व की तरह उन्हें चिकित्सा भत्ता ₹3000 देने, के साथ ही तमाम योजनाओं का लाभ उन्हें देने, दुर्घटना मृत्यु के लाभांश देने में अनावश्यक शर्तों को हटाने, निर्माण मजदूर की मृत्यु के स्थिति में आवेदक को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र और आश्रित प्रमाण पत्र की मांग पर रोक लगाने, भूमिहीन निर्माण मजदूर को 5 डिसमिल जमीन आवास के लिए आवंटित करने, चौक चौराहा पर इकट्ठा होने वाले निर्माण मजदूरों के लिए आश्रय स्थल, पीने के पानी और शौचालय का व्यवस्था करने, औजार खरीदने के लिए राशि के भुगतान में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आवश्यकता को हटाने अथवा 6 महीना के अंदर तमाम निर्माण मजदूर को प्रशिक्षित करने की गारंटी करने, मनरेगा मजदूरों को भवन निर्माण कल्याण बोर्ड के साथ जोड़ने के एवज म इस मद में केंद्र सरकार से अतिरिक्त राशि की मांग करने, मजदूर विरोधी श्रम कोड को समाप्त करने की मांगे प्रमुख थे। आज के इस प्रदर्शन और प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के राज्य सचिवसुरेंद्र प्रसाद सिंह, राज्य उपाध्यक्ष संगीता देवी जिला अध्यक्ष भरत पासवान, उपाध्यक्ष हरि कुमार राय, जिला सहसचिवबच्चा बाबू, कार्यालय सचिव अनिल कुमार, सहसचिव अरुण कुमार सिंह, बीरचंद्र दास और मनरेगा मजदूर संघ के जिला संयोजक पवन कुमार सिंह कर रहे थे l
इसके बाद यह प्रदर्शन एक सभा में तब्दील हो गया जिस सभा को भी उक्त नेताओं ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की ।